ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर जनपद एरा के थाना अलीगंज के गांव चिटियन निवासी संतोष (36) व थाना मेरापुर के गांव अचरिया निवासी अंगद (35) को ज़हरीले सांप ने काट लिया। चीख पुकार सुन परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ दोनों का इलाज हुआ।