ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

कमालगंज/फर्रूखाबाद/
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दाऊद निवासी मुजीब रहमान के 18 बर्षीय पुत्र आफताब की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गई। आफताब गांव के दोस्त के साथ कमालगंज के मौहल्ला आजाद नगर निवासी कुलदीप के घर पर गया था। वहां आफताब खराब कूलर के तार मुंह से छील रहा था। उसी समय बिजली आ जाने से उसे काफी तेज करंट लगा। दोस्त की सूचना पर परिजन वदहवास स्थिति में मौके पर पहुंचे। परिजन आफताब को गम्भीर अवस्था में कमालगंज सीएचसी ले गए डाक्टर मान सिंह ने आफताब को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को गांव ले गए शव के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। आफताब की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।