ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह



कायमगंज/फर्रूखाबाद।
नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद उपस्थित रही एवं जिला संयोजक श्री प्रकाश प्रधान जी,श्री मनीष द्विवेदी जी फ्रंटल जिला कोडीनेटर, श्री यशपाल जी शहर कोडीनेटर, श्री सलमान इम्तियाज शहर फ्रंटल कोडीनेटर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष ने की एवं सभी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला व अंगवस्त्र एवं कार्ड देकर सम्मानित किया और शपथ ग्रहण करवा कर सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । निवर्तमान प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना राठौर, श्रीमती ऊषा दुबे, उजैर भाई, मनोज गंगवार जी, मृत्युंजय शर्मा, पुन्नी शुक्ला, वसीम मिर्ज़ा, आसिफ भाई, मोबीन अंसारी ,हिलाल शफीकी, अनवर सादात,मुस्तकीम खान, वज़ीमुज्जमा खान, एजाज़ खान,संदीप राजपूत, जीशान कुरैशी,सद्दाम खान,धर्मेंद्र शाक्य,आफताब खान,मनोज कुमार आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।