फ़िरोज़ाबाद।

थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थिति कुशवाह फर्नीचर गोदाम का, रविवार की 4 बजे सूरज नामक मजदूर को बिजली करेंट लग गया। जिसको आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्स्कों नें सूरज को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गोदाम मालिक ताला लगाकर कर फरार हो गया। गुस्साए लोगो नें शव को गोदाम के बाहर रखकर हंगामा किया, वही घटना की सूचना पर मोके पर कई थानो का पुलिस फ़ोर्स भी पहुंच गया। मृतक के परिजन आर्थिक मुआवाजे की मांग को लेकर करीव 5 घंटे तक धरने पर बैठे गए । इस दौरान गुस्साए परिजनों नें जमकर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस नें आला अफसरो के समझाने के बाद गुस्सा शांत हुआ। परिजनों की माने तो सूरज की करीव डेढ़ साल पूर्व में शादी हुयी है, पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।