फिरोजाबाद।

तेज धूप में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों ने सोमवार को बारिश होने के बाद राहत की सांस ली। विगत कई दिनों से भारी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। आलम यह था कि दोपहर में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था।
विगत कई दिनों से सुबह से ही तेज धूप हो जाती थी। दोपहर के समय हालात और भी खराब हो जाते थे। उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तर बतर हो रहे थे। पंखों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी। रविवार को हल्के फुल्के बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादलों की काली घटाएं छाई रही। सुबह रिमझिम बारिश के बाद झमाझम वर्षा होने लगी और उसके बाद चलने वाली शीतल हवाओं ने लोगों के तन बदन को आनंदित कर दिया। गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। फिरोजाबाद शहर के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। बारिश होने से पहले जहां शहर का तापमान 38 डिग्री पहुंच गया था वही बारिश होने के बाद 28 डिग्री पर आ गया है।