ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/ राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती लक्ष्मी गौतम ने वास्तविकता और कामचोर लेखपालों को हिदायत दी है। वह सही ढंग से काम करें श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में फतेहगढ़ में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है। बैठक में निर्देशित किया गया कि थानों व अन्य जगहों पर प्रतिदिन जनसुनवाई की जाये। विधालयो अस्पतालो के पास महिला वीट की तैनाती की जाये। लेखपाल सही से कार्य करें।
जिससे गांवों में अनावश्यक विवाद न हो जिला पंचायतराज अधिकारी को हिदायत दी कि सफाई कर्मियों की उपस्थित नियमित रूप से चैक की जाये। आर0आर0सी सेन्टर विधिवत क्रियाशील रहे। गांवों में जन चौपाले लगाई जाए प्रधानमंत्री आवासीय योजना में पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाये। जिला विकास अधिकारी ऩे मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद में 7354 स्वयं सहायता समूह गठित है।जिनमें से 6207 क्रियाशील है। मंत्री जी ने कहा समूहों को जिला मुख्यालय तहसील ब्लाक परिसर व अन्य जगहों पर दुकाने उपलब्ध कराई जाये। जिससे वह उत्पादो की बिक्री कर सके।गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खोदी गई सड़कों व गलियों को तत्काल सही कराये। विधालयो में पठन पाठन ठीक रखा जाये व नियमित रुप से औचक निरीक्षण किया जाये।विधुत विभाग को समय से खराब ट्रांसफार्मर बदलने व जहां पर बार-बार खराब ट्रांसफार्मर हो रहे हैं वहां क्षमता वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक कायमगंज जिला अधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।