ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा आगामी गुरु पूर्णिमा स्नान पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज मेहंदी घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान घाट पर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन कर भीड़ प्रबंधन, जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षा उपाय, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और साफ-सफाई की निरंतर निगरानी करने व स्नार्थियों की सुविधा के लिए समुचित बैरिकेडिंग, नावों की उपलब्धता तथा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फ्लड टीम एवं स्थानीय गोताखोरों को अलर्ट मोड में रखने का भी निर्देश दिया गया। इसी दौरान स्थानीय गोताखोरों को टॉर्च, सीटी एवं ड्यूटी से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री वितरित की । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।