ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर पहुंचे एक बाइक सवार युवक की बाइक बंद हो गई और दोबारा स्टार्ट नहीं हुई। इस पर युवक गांव के अन्य लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा और मिलावटी पेट्रोल देने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका।
जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बघेलेपुर्वा गांव निवासी
निखिल पुत्र बृजेश यादव ने अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने के बाद उमर्दा स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल डलवाया।
इसके बाद युवक वापस उपरोक्त गांव स्थित अपने घर के लिये रवाना हुआ।
थोड़ी ही देर बाद युवक गांव के अन्य युवकों के साथ वापस पेट्रोल पंप पर पहुंचा। युवक के साथ
अन्य युवक भी थे और इनमें कुछ के पास बोतल में पेट्रो पदार्थ भी था। पंप पर पहुंचने के बाद युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बृजेश का आरोप था कि पंप कर्मियों ने बाइक में मिलावटी पेट्रोल डाला है, जिससे घर पहुंचते ही उसकी बाइक बंद हो गई, और दोबारा काफी प्रयास के बाद भी स्टार्ट नहीं हो रही है। इस दौरान पंप पर मौजूद अन्य बाइक सवारों ने भी उपरोक्त लोगों के साथ ही पंप पर मिलावटी पेट्रोल की बिक्री करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पंप पर हंगामे की जानकारी पर थाना प्रभारी पारुल चौधरी के साथ पुलिस बल भी पहुंचा। यहां पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
हंगामा कर रहे लोग पंप संचालक पर कार्यवाही की लेकर अड़े हुये थे।
उपरोक्त मामले में पंप संचालक का कहना था, कि मिलावटी पेट्रोल का आरोप गलत है।
वहीं पंप पर मौजूद एक शख्स का कहना था कि शायद बाइक चालक ने पेट्रोल की जगह डीजल डलवा लिया होगा, शायद इस कारण बाइक में समस्या आई होगी।
फिलहाल मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी ने युवकों को आश्वस्त किया है।