ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुंआधार।

कन्नौज । जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मे युवक को कुछ लोगों ने घर से बुला कर मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे मरणासन्न हालत में काली नदी किनारे फेंक दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर निवासी अरविंद पाल (45) को गांव के कुछ लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। उसके चेहरे पर गम्भीर चोट के निशान हैं। बताया गया है कि सोमवार की शाम कुछ लोगों ने अरविंद पाल को घर से बुलाया था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसे तलाशते रहे। तकरीबन तीन किलोमीटर दूर काली नदी किनारे वह दूसरे दिन बेहोशी हालत में मिला। उसके चेहरे पर चोटों के निशान देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे मारपीट करके नदी किनारे फेंका गया है। स्थानीय लोगो का कहना है अरबिंद की पत्नी मंजू का गांव के ही संजीब से प्रेम प्रसंग चल रहा और संजीब उसके घर भी आता रहता था प्रेम मे रोड़ा बन रहे अरबिंद को हटाने के लिए संजीब ने हमला किया है।