ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में ‘एक पेंड़ माँ के नाम का उद्देश्य है माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना, जो यह दर्शाता है कि माताएँ भी पेड़ों की भाँति जीवन का पोषण और संरक्षण करती हैं। जनपद के ब्लॉक छिबरामऊ के ग्राम जगतपुर में कम्पोजिट विद्यालय जगतपुर के प्रांगड़ में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रजत परिहार ने पौधरोपण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा की जनपद के स्कूलों में अध्यापको के साथ मिलकर कुछ पौधे लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की एक पेंड़ माँ के नाम की इस पहल पर हम सभी अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए ताकि एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जा सके | विद्यालय में पौधारोपण के समय लक्ष्मी नारायण शाक्य, आलोक कुमार, विजय सिंह, श्रीमती शीला, रमेशचंद, श्रीमति विजय लक्ष्मी, विवेक, अमन चौहान, एवं सुनील आदि लोग मौजूद रहे।