रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार /

कन्नौज। थाना ठठिया क्षेत्र के गांव पट्टी निवासी हरगोविन्द (पुत्र फूलचन्द्र) की हरियाणा के हिसार में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने शव को मकनपुर-तिर्वा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक जाम के कारण सड़क पर एम्बुलेंस समेत कई वाहन फंसे रहे। छात्र-छात्राओं सहित राहगीरों को रास्ता बदलना पड़ा। सूचना पर ठठिया थाना के उपनिरीक्षक राकेश कुमार पटेल कांस्टेबल मनीष यादव व आदित्य तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। बाद में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा व उच्चाधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद आवागमन शुरू हो सका।
पुलिस के अनुसार जाम लगाने वालों में प्रवीन उर्फ रानू तिवारी, अश्वनी तिवारी, जगदीश,रजनेश, धनीराम ,सुरेश, सर्वेश ,दीपक, रवि, मनोज, राहुल, रोहित, गोविन्द, अखिलेश, विकास, गुरुदेव, परशुराम, राजीव, सन्तराम, दीपू, कल्लू, प्रेमचंद समेत अज्ञात 30-40 अन्य महिला-पुरुष शामिल थे। कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी निवासी युवक हरियाणा के हिसार में काम की तलाश में गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव को ठठिया तिर्वा के मुख्य मार्ग पट्टी पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया। इस दौरान एम्बुलेंस और कई वाहन फंसे रहे, छात्र-छात्राओं और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
पट्टी गांव निवासी हरस्वरूप ने बताया कि उनके भाई हरीगोपाल (32 वर्ष) को गांव के ही आशीष ने 26 अगस्त को फोन कर हिसार में नौकरी का झांसा दिया था। वहां जाकर आशीष और दो अन्य युवकों से विवाद और मारपीट हुई, जिसके बाद हरीगोपाल की मौत की सूचना मिली। परिजनों का आरोप है कि मामले की असलियत सामने लाने के बजाय केवल शव सौंप दिया गया। मृतक हरीगोपाल अपने पीछे पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चों—5 वर्षीय कार्तिक और 3 वर्षीय सृष्टि—को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है।
ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि रोड़ जाम करने वाले सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *