रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई तथा प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के प्रवेक्षण में रविवार को गुरसहायगंज कस्बे में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी चौराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा और रामगंज तिराहा सहित कई स्थानों पर टीएसआई अरशद अली ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों को सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके सवारियां चढ़ाने-उतारने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि की हिदायत दी। टीएसआई अरशद अली ने बताया कि आगामी 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज में किया जाएगा। जिन वाहन स्वामियों के चालान बकाया हैं, वे लोक अदालत में पहुंचकर चालान जमा कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन वाहनों पर पांच से अधिक चालान बकाया पाए जाएंगे, उन्हें सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। यातायात उपनिरीक्षक ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाएं, वाहन के सभी जरूरी कागजात डीजीलॉकर/एम परिवहन ऐप अथवा हार्ड कॉपी में रखें और सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।