रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीती रात चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकलने में भी सफल हो गए। जांच को पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया है।
बताते चलें कि, जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के गांव पूराराय निवासी अलका देवी पत्नी आशीष कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि बीती रात उनके घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात में चोर हजारों की नकदी और ज्वैलरी भी ले गए।
मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध बताया गया।
पुलिस के मुताबिक जिस चोरी की घटना का जिक्र परिवार कर रहा है, इस मामले की जांच में सामने आया है कि, मकान के गेट और अलमारी का ताला भी नहीं टूटा है, फिर चोरी की वारदात कैसी घट सकती है, घरेलू सामना जरूर बिखरा हुआ पाया गया है। फिर भी पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का सही खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच करने गांव पहुंची पुलिस को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं पीड़ित परिवार लगातार चोरी की वारदात घटित होने की बात कह रहा था।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *