रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रविवार को मोहल्ला अजयपाल स्थित जवाहर कक्ष में कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष मो. शाक़िर हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मंडल कमेटी गठन को लेकर चर्चा की गई और दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मो. शाक़िर हुसैन एडवोकेट एवं पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र ने जिला सचिव असगर सिद्दीकी के सहयोग से कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताने वाले मो. राहीब, रेहान सिद्दीकी व शोएब सिद्दीकी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्हें कांग्रेस का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में जिला महासचिव संदीप पाठक, गुगरापुर ब्लॉक अध्यक्ष मजरुद्दीन, तालग्राम ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष इमरान अली, मेराज सिद्दीकी, अतीक़ सिद्दीकी, राशिद शेख, मो. मुईद खान सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।