ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नशे की हालत में तिर्वा कन्नौज मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में अपने साथियों के साथ पहुंचे दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने रेस्टोरेंट के स्टॉफ के साथ साथ वहां मौजूद एक परिवार के साथ भी मारपीट कर दी।
जानकारी के मुताबिक तिर्वा कन्नौज मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में रोजाना की तरह ग्राहकों का आने जाने का दौर जारी था। रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी अपने काम और ग्राहकों को उनकी डिश उपलब्ध करवाने में लगे थे। इसी बीच शाम के समय फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज के कुंदन गनेशपुर निवासी गौरव अपनी पत्नी और साली के साथ यहां पहुंचे। उपरोक्त लोगों ने अभी रेस्टोरेंट में डिश ऑर्डर की ही थी कि इसी बीच दो युवक जो नशे में बताये गये हैं,कुछ अन्य युवकों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे।
किसी बात को लेकर युवकों का रेस्टोरेंट के स्टॉफ से विवाद शुरू हो गया और मारपीट होने लगी। इसे बीच यहां पहले से मौजूद गौरव और उनके परिवार की महिलाओं द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता कर रहे युवकों को बीच बचाव करते हुये टोंका गया तो युवकों ने परिवार के साथ भी अभद्रता कर दी। मारपीट के दौरान गौरव के परिवार की एक महिला सदस्य के चोट भी आई। रेस्टोरेंट में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में दोनों युवकों से पुलिस ने विवाद को लेकर पूंछताँछ की।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक मामले की जांच करवाई जा रही है, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।