ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के खलकपुरवा गांव की रहने वाली संगीता यादव ने अपने पति और ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जेवरात छीनने का गंभीर आरोप लगाया है। संगीता यादव ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 6 जून 2023 को आकाश पुत्र पदमसिंह निवासी नसइया थाना तालग्राम जिला कन्नौज के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह में परिजनों ने सामर्थ्यानुसार एक पल्सर मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के आभूषण, लाखों रुपये के घरेलू सामान और 5 लाख रुपये नगद दिए थे।
शिकायत के अनुसार, शादी के बाद से ही पति आकाश, ससुर पदमसिंह, सास सुनीता, ननद प्रीती और मामा दिनेश अतिरिक्त दहेज में एक बोलेरो गाड़ी और 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर विवाहिता को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। संगीता का आरोप है कि 7 अगस्त 2025 की शाम करीब 4 बजे पति व ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसके सारे जेवर छीन लिए और बोलेरो गाड़ी में बैठाकर गांव के पास पट्टी में धक्का देकर छोड़ दिया। जाते समय धमकी दी कि बिना बोलेरो और रुपये लाए अगर वह घर आई तो पेट्रोल डालकर जान से मार देंगे।पीड़िता किसी तरह रोते-बिलखते अपने मायके पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह पिता के साथ थाना ठठिया पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।