ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज: गांव के ही एक युवक के हरियाणा प्रांत के हिसार में नौकरी करने गए 32 वर्षीय हरीगोपाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे और पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, लेकिन रिपोर्ट न लिखे जाने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और युवक का शव मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थाना ठठिया के पट्टी गांव निवासी हरस्वरूप ने बताया कि उनके बड़े भाई हरीगोपाल को गांव के ही आशीष ने 26 अगस्त 2025 को फोन कर हिसार में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। हरीगोपाल हिसार गए, जहां आशीष और दो अन्य के साथ उनके बीच विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद हरीगोपाल की मौत की सूचना दी गई और शव ले जाने की बात कही गई।
शनिवार सुबह हरस्वरूप और अन्य परिजन मृतक का शव लेकर गांव पहुंचे। स्थानीय थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न होने पर परिजन गुस्से में आकर शव सड़क पर रखकर जाम लगा बैठे। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर समझाया और मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे बाद जाम हटा और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक हरीगोपाल के पीछे पत्नी पूनम और दो छोटे बच्चे, 3 वर्षीय श्रष्टि और 5 वर्षीय कार्तिक, रह गए हैं। उनकी हालात और परिजनों की दशा बेहद गंभीर बताई गई। हरीगोपाल की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व बिल्हौर, कानपुर नगर के पिहानी से हुई थी।