ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले किसानों ने तिर्वा तहसील मुख्यालय पर धरना देकर अपनी समस्याओं के निदान की मांग की। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों का जत्था दोपहर को तहसील परिसर पहुंचा और धरना प्रारंभ किया।
किसानों ने धरने के दौरान अपनी प्रमुख मांगों में खतौनी में नामों का सुधार, खाद की सुनिश्चित उपलब्धता, हाईवे पर आवागमन के लिए पास की सुविधा तथा अन्य समस्याओं के समाधान की आवश्यकता जताई। यूनियन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी तहसील के एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा। धरने में दर्जनों किसान शामिल हुए और उन्होंने मांगों के शीघ्र निस्तारण की अपील की। इस अवसर पर भाकियू के स्थानीय नेताओं ने भी किसानों के समर्थन में भाषण दिए और प्रशासन से सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *