ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। नगर के श्री रत्नत्रय दिगम्बर जैन नसिया जी मंदिर में चातुर्मास कर रहे मुनि अमित सागर महाराज एवम् सभी भक्तों ने मिलकर गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पूजा, अर्चना एवं भक्ति करके आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही प्रातः नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया। सभी भक्तों ने मिलकर अस्टद्रव्यों से मुनि श्री का पूजन पूरे भक्ति भाव के साथ किया।108 कमल के फूलों से गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया।
मुनि अमित सागर महाराज ने उपस्थित विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा एक शिष्य के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है, बिना गुरु के कोई भी शिष्य सही मंजिल को प्राप्त नहीं कर पाता बल्कि अपनी मंजिल से भटक जाता है। गुरुपूर्णिमा का पर्व गुरु ओर शिष्य की महत्ता को दर्शाता है सभी लाभ और प्रलोभन को छोड़कर अपने गुरुओं की निस्वार्थ भावना से सेवा करना ही एक सच्चे शिष्य का परम कर्तव्य होता है।

मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि सायंकालीन धर्मसभा में गुरुदेव की महाआरती, शास्त्र तथा संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में चातुर्मास समिति से इंद्र कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, चंद्रप्रकाश जैन एवं संजय जैन व अन्य उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *