ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


यूपी
पट्टीकलां घोसीपुरा/रामपुर: गैस प्लांट के बाहर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर खड़े गैस से भरे भारी वाहनों ने यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रखा है। इससे दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। इन वाहनों के कारण सड़क काफी संकरी हो जाती है जिससे आमजन और छोटे वाहन चालकों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की पट्टीकलां ग्राम पंचायत के प्रधान मोहम्मद हुसैन ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि गैस प्लांट के बाहर मुख्य सड़क पर गैस के टैंकर खड़े रहते हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर जगह कम हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व में इन वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गैस के वाहनों के खड़े होने के लिए प्लांट के भीतर या किसी निर्धारित स्थान पर व्यवस्था कराई जाए ताकि मुख्य मार्ग बाधित न हो और दुर्घटना की आशंका समाप्त की जा सके। उनका कहना है कि गैस जैसे ज्वलनशील पदार्थ से लदे वाहनों का मुख्य सड़क पर घंटों खड़ा रहना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।