ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र के गांव नरसिंगपुर निवासी संतोष राठौर (35) को गंभीर बेहोसी की हालत मे सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष की पत्नी ने बताया कि संतोष गांव के ही व्रज मोहन गंगवार उर्फ़ कल्लन के यहां दस सालो से मजदूरी करता है। जिसमे खेती बाड़ी का काम और जानबरों का कार्य करता है। कल्लन अपने खेत मे यूकेलिपटिस का पेड़ कटबा रहा था जिसे ट्रेक्टर से बांधकर खिचबाया जा रहा था खिचबाते वक्त ट्रेक्टर की पटिया टूट कर मृतक के सीने पर लगी जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि चोट लगने के बाद मालिक व्रजमोहन गंगवार ने घर पर किसी भी व्यक्ति को सूचना नहीं दी और बाइक से सीएचसी कायमगंज भर्ती कर दिया वहां से मृतक को फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया जिसकी मृत्यु कायमगंज मे ही हो चुकी थी। वहीं लोहिया अस्पताल से मृतक का शव परिजन गांव ले आये और ग्रामीण इखट्टा होकर शव लेकर मालिक व्रजमोहन के खिलाफ कायमगंज कोतवाली का घेराव करने के लिए निकल पड़े। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा व क़स्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह हमराह फ़ोर्स के साथ निकले और उन सभी को सलमान कोल्ड के पास रोक लिया व मृतक के परिजनों से समस्या पूँछी तो उन्होंने ब्रजमोहन पर काफ़ी आरोप लगाए जिस पर कोतवाली प्रभारी ने समझाया कि पहले मृतक का पोस्टमार्टम कराओ उसके बाद जिसके भी खिलाफ आप लोग तहरीर देंगे उसके खिलाफ मुकदमा लिख गिरफ्तार किया जायेगा और जेल भेजा जायगे उनकी बात सुन परिजन व ग्रामीण मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

