राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान।

आरोपी घटना दिनाकं को ट्रैक्टर ट्रॉली “जिसमें चम्बल रेता भरा हुआ” को मौके पर छोडकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर सुमित मेहरडा आईपीएस व मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर के निर्देशन तथा राजेश शर्मा आरपीएस सीओ वृत्त मनिया के निकटतम सुपरवीजन में मन थानाधिकारी रामकिशन यादव पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर अबैध चम्बल रेता परिवहन करने के मामले में वाछित मुल्जिम रन्जीतसिहं को किया गिरफ्तार।

घटना का विवरणः-

दिनाक 02.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर मुकेशकुमार एचसी मय टीम ने महाराणा प्रताप कोलोनी डोंगरपुर के पास से एक ट्रैक्टर स्वराज मय ट्रोली जिसमें अबैध चम्बल रेता भरा हुआ को जब्त किया गया जिसका चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रोली को मौके पर छोडकर भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 303 (2) वीएनएस, 29/51 वन्य जीव सरक्षण अधि. 1972,41/42 राज. वन अधि. 1953 में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसन्धान किया गया। घटना दिनाकं से फरार चालक की तलाश संभावित स्थानों पर की गई। मन थानाधिकारी रामकिशन यादव पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर वाछित मुल्जिम रन्जीतसिहं पुत्र बालूसिहं जाति ठाकुर उम्र 24 साल निवासी वींजला थाना निवोहरा जिला आगरा उ.प्र को वाद अनुसन्धान गिरफ्तार किया जाकर जेल दाखिल कराया जा चुका है। इलाका हाजा में अबैध चम्बल रेता निकासी रोकथाम हेतु सतत निगरानी जारी है तथा अबैध चम्बल रेता परिवहन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *