जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को परिवादों के तीव्र निस्तारण के दिए निर्देश।

धौलपुर राजस्थान । जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में किया गया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे प्रकरणों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करायें जिससे परिवादियों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजकीय कार्यालय में शिकायत समाधान पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारी सम्पर्क पोर्टल 2.0 पर लंबित परिवादों का प्रतिदिन नियमित फॉलोअप करें। प्राथमिकता से यथासंभव परिवादो का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान, अतिक्रमण हटवाने, विद्युत कनेक्शन, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका शीघ्र निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।
जनसुनवाई में परिवादी राजकुमार द्वारा राजाखेड़ा वार्ड संख्या 11 के आवासीय भूखण्ड को नगरपालिका राजाखेड़ा से भूमि रूपान्तरण कराने व पट्टा प्राप्त करने के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर जिला कलक्टर द्वारा अधिशाषी अधिकारी राजाखेड़ा को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी रामाबाई ग्राम नगलादानी द्वारा अपने खेत में दंबगों द्वारा फसल न करने एवं धमकियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बाड़ी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी राममूर्ति व अन्य द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 हेतु अवाप्त भूमि के मुआवजा के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर जिला कलक्टर द्वारा भूमि अवाप्ति अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। लक्ष्मीनारायण ग्राम पीतम का पुरा द्वारा आधार कार्ड में नाम दुरुस्त कराने हेतु परिवाद प्रस्तुत करने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति धौलपुर को आधार कार्ड में शीघ्र अपडेट करवाने हेतु निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के दौरान 80 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *