फिरोजाबाद ।


पैरालाइसिस का अटैक पड़ने के बाद उपचार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान हो रही परेशानियों का समाधान नहीं होने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रपाल सिंह कुशवाहा ने एक रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया कर्मियों को अपनी आप बीती व्यथा सुनाते हुए बताया कि, उन्होंने, टूंडला विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव का पद छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर तन मन धन से समर्पित होकर पार्टी हित में कार्य करते हुए सेवा की थी और भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर वोट मांगे तथा, जनसभाएं भी की।
उन्होंने बताया कि, गांव चनौरा में आयोजित की गई एक जनसभा के दौरान थाना रामगढ़ में आचार संहिता का मुकद्दमा अ.स. 164/ 2017 अ.धारा 188 सी.आर.पी.सी. एवं 171ज 127 (1) (3) लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम में पंजीकृत किया गया। जिसकी जानकारी उन्हें, पासपोर्ट बनवाने के लिए किए गए आवेदन के उपरांत तब हुई जब, जांच प्रक्रिया में उनका पासपोर्ट निरस्त हो गया। उसके बाद उन्होंने, भाजपा के कई वरिष्ठ व कद्दावर नेताओं से संपर्क किया। लेकिन, किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।मुख्यमंत्री से मिलने की लगाई गुहार