ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/टूंडला/क्षेत्र के उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम मंदिर में कई दिनों से चल रहे विवाद को लेकर कमेटी के ट्रस्टियों ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा, कुछ ट्रस्टियों में सुरेश कन्हैयानी, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, किशोर गुप्ता, गौरव राठौर द्वारा मन्दिर के अंदर 10 भुजा वाली मूर्ति के मुकुट बनने के लिए व्यक्तिगत दान लेने के लगाए गए आरोप का खंडन किया है, उन्होंने, किसी भी व्यक्ति से मन्दिर के दान के रूप में एक भी पैसा व्यक्तिगत या बिना रसीद के नहीं लिया है।
मन्दिर परिसर में जगह बंटवारे को लेकर सुरेश कन्हैयानी, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, किशोर गुप्ता, गौरव राठौर ने एस.डी.एम. कोर्ट टूण्डला में वाद संख्या 1282/2022 दायर किया था। जिसे कोर्ट द्वारा 27 मार्च 2023 को खारिज कर दिया गया।इन्हीं पाँचों लोगों के द्वारा पुनः मन्दिर की जगह के बँटवारे का मुकद्दमा डाला गया। मुकदमें की पैरवी मुख्य उनके द्वारा की जा रही है इसलिए, उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं तथा, बार-बार झूठे मुकद्दमों में फंसाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव की सहमति से मन्दिर परिसर में भक्तगणों से मुकुट के लिए सोना या नगद दान सहयोग देने का बोर्ड लगाया था परन्तु कूटनीति के तहत फँसाने के लिए राजेश अग्रवाल का मोबाइल नम्बर सुरेश कन्हैयानी ने राजेश अग्रवाल द्वारा पुतवा दिया तथा, बदनाम करने एवं मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने के उ‌द्देश्य से षडयन्त्र के तहत उन लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी।
उन्होंने बताया मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा सन् 2010 में हुई थी जिसके संयोजक सुरेश कन्हैयानी व राजेश अग्रवाल थे जिसका लाखों रुपये के बाकी का हिसाब आज दिनांक तक मन्दिर कमेटी को नहीं दिया गया। इन दोनों से जब-जब हिसाब माँगा गया तब-तब मन्दिर कमेटी को बदनाम करने तथा झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियाँ दी जाती रही है। इसी प्रकरण में जब हिसाब मांगा गया तो, पूर्व में एक झूठा मुकद्दमा जो प्रसाद वितरण से सम्बन्धित दिखाकर लगाया गया जिसमें, न्यायालय द्वारा 2024 में निर्दोष साबित किया गया है। जिसकी एफआर थाना टूंडला, थाना मथुरा से लगाई गई जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार किया गया। आज की तारीख में भी मन्दिर का लगभग 23 लाख रुपये राजेश अग्रवाल के पास नगद मौजूद है। उसको बैंक में जमा नहीं किया जा रहा है। अध्यक्ष व महासचिव द्वारा कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से जब-जब मन्दिर के चढ़ावे में आये धन (दान) बैंक एकाउन्ट में जमा करने के लिए कहा जाता है तभी आँखें खराब कर लेते हैं। जिसका साक्ष्य मांगे जाने पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।
सुरेश कन्हैयानी के द्वारा वैष्णों धाम संदेश पत्रिका को धाम के पदाधिकारियों के फोटो, मन्दिर के फोटो लगाकर लोगों को भ्रमित कर मन्दिर की पत्रिका बताकर उनसे लाखों रुपये की उगाई मन्दिर के नाम पर कर रहे हैं। जिसका मन्दिर से कोई भी लेना-देना नहीं हैं। इस धन उगाई का एक भी रुपया सुरेश कन्हैयानी द्वारा मन्दिर को किसी भी रूप में नहीं दिया जाता है।
इन लोगों की नियत साफ नहीं है उक्त लोग मन्दिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, मन्दिर का पैसा खाना चाहते हैं। मन्दिर पर गलत कार्य करना चाहते हैं। मंदिर की संपत्ति तस्वीरों की नहीं है जनता द्वारा दान में की गई संपत्ति है जिसका विरोध करने पर जो भले पदाधिकारी हैं उनको झूठे मुकद्दमों में फसाना एवं उनको बदनाम करने का षडयन्त्र तरह-तरह से करते रहते हैं। के साथ आए सभी ट्रस्टियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *