ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । एसआईएस कमांडेंट राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनपद की 8 विकासखंड जसराना मे 26 जुलाई को, एका वि, मे , 28 जुलाई को, नारखी वि,, 29 जुलाई को, मदनपुर ब्लॉक, 30 जुलाई को अरांव ब्लॉक मे , 31 जुलाई को, हाथवंत ब्लॉक मे , 1 – अगस्त को,टूंडला विकासखंड मे , 2 – अगस्त को एवं शिकोहाबाद ब्लॉक मे , 4 – अगस्त को फिरोजाबाद में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप का अयोजन किया गया है। भर्ती के लिए , सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण, बेरोजगार और युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। तथा, अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में हेल्पलाइन नंबर 9528537814, 70737 44937पर संपर्क किया जा सकता है।
जानकारी देते हुए बताया कि, चयनित युवाओं को भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में जैसे, हीरो होंडा, मारुति आईटीआई, ताज महल आगरा किला, रणथंबोर का किला, अस्पताल, धार्मिक स्थल, अयोध्या राम मंदिर, मेट्रो एयरपोर्ट व ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी। सुरक्षा जवान को 16 हजार से 22 हजार रुपए व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 25 हजार रुपए स्नातक पास मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी।