ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह/

फर्रूखाबाद /कायमगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत मऊरशीदाबाद के सचिवालय में स्थित जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण हुआ उसी पानी की टंकी पर तिरंगा फहराया गया था, प्रशासन की अनदेखी के कारण काफी समय से देश की शान तिरंगा क्षतिग्रस्त हालत में फहर रहा है। प्रशासन अभी तक कुम्भकरण नींद मे सोया हुआ है।
आजादी के जश्न के बाद अब जिम्मेदारी है कि लोग राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें,
जिस तरह से झंडारोहण करने के कई नियम होते हैं इस तरह अब झंडे को रखने और उतारने के भी कई नियम है। तिरंगे को लेकर स्पष्ट रूप से नियम कानून बने हुए हैं, यदि तिरंगा फट जाता है तो उसका निस्तारण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अगर कोई झंडा का अपमान करते हुए या उसका दुरुपयोग करते हुए पाया जाता है तो 3 साल तक की जेल हो सकती है। तिरंगे को लेकर कड़े कानूनी प्रावधान है राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया जाता है तो यह गम्भीर अपराध है।
भारतीय कानून में ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्रध्वज का पूरा सम्मान करें।
ग्राम पंचायत मऊ रशीदाबादे जल जीवन मिशन शक्ति खोदी गई सड़क के किनारे बने नाले की दीवार को छतिग्रस्त कर दिया गया, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पात्र गरीबों को आवास और शौचालय नहीं मिले,ग्राम प्रधान ने अपने खास लोगों को सुविधाएं दी है जो एक मज़दूर और गरीब को दी जाती है बरसात के मौसम में गांव मे बज-बजाती नाली नालों की भरमार है सफाई की व्यवस्था बेहद चिंता जनक बनी हुई है, नालियों के पानी का निकास हो हालत ये हैँ मुख्य मार्ग पर घरों से निकलने वाला पानी भर जाता है आम नागरिकों को काफी असुवाधाओं का सामना करना पड़ता है, गांव मे सफाई कर्मचारी खास दिन हो आता है ग्रामपंचायत का विकास फाइलों मे दर्ज हो रहा है सफाई कर्मचारी की जगह लोकल का सफाई कर्मचारी काम कर रहा है जिस कारण समय पर साफ सफाई नहीं होती है। इससे जिला प्रशासन बेखबर है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *