ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव जयंतपुरा निवासी विशनू चतुर्वेदी को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान घायल विशनू के पिता अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि मेरा बेटा सुबह जानबर को बाँधने जा रहा था तभी गांव के ही दवंगों ने अपने घर के गेट के सामने उस पर हसीया से हमला कर लहूलुहान कर दिया जब वह बचाने गए तो उन्हें भी मारा पीटा। उन्होने आगे बताया कि 1 माह पहले जरा सी बात पर उन लोगो से मुँह लग गया था उसी पर उसके पुत्र को मारा पीता। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।