जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

फिरोजाबाद । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें, उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, कोई भी चिकित्सक अपनी सी एच सी एवं पीएचसी पर अनुपस्थित नहीं रहेगा। यदि, रेंडम चेकिंग में कोई भी डॉक्टर अनुपस्थित पाया गया तो, उस पर गंभीरात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि, जनपद में कुल 5 (एफ0 आर0 यू0) फर्स्ट रेफरल यूनिट डीसीएच शिकोहाबाद, डीडब्ल्यूएच फिरोजाबाद व सी एच सी जसराना व सिरसागंज, सी एच सी टूंडला में संचालित है जहां, सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है।

उन्हें बताया गया कि, वर्ष 2024- 25 के सापेक्ष वर्ष 2025 – 26 में 12 सिजेरियन प्रसव अधिक हुए हैं, जिलाधिकारी ने 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए पाया कि, वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया अत्यंत धीमी है, एका, अरांव व जसराना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का प्रदर्शन इसमें सबसे खराब पाया गया, जिलाधिकारी ने इन सभी को चार्ज शीट देकर इनको अपने स्थान से हटाने के भी निर्देश दिए, 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की सबसे अच्छी प्रगति नारखी व शिकोहाबाद के प्रभारी चिकित्सकों की रही, जिलाधिकारी ने कहा कि, अगर इसमें प्रगति नहीं सुधरी तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निलंबन की प्रक्रिया की जाएगी। यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में से है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि, प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर जितने भी ओपीडी के लिए मरीज आ रहे हैं उनमें से, 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाने की त्वरित व्यवस्था की जाए, परंतु डॉक्टरों द्वारा इसमें अपेक्षित प्रगति नहीं प्रदर्शित की गई।

जिस पर जिलाधिकारी ने सबसे कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए, साथ ही साथ सभी प्रभारी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि, अपने-अपने सी एच सी में आयुष्मान कक्ष का निर्माण किया जाए। जहां पर, मरीजों के बैठने की समुचित साथ साथ पेयजल व बेंच, कुर्सी, मेज इत्यादि की भी व्यवस्था की भी उचित व्यवस्था हो। जिससे,आयुष्मान के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

संचारी रोगों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, जनपद में इस कार्य में लगी सभी टीमें यह सुनिश्चित कर लें कि, जनपद में एक भी डेंगू का मरीज निकलने न पाए, पूर्ण वर्ष में जहां-जहां डेंगू के मरीज पाए गए थे, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां समस्त व्यवस्थाएं कराएं।

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अभी तक 175032 घरों के सर्वे का कार्य हो चुका है, अंत में जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सी एच सी पर व्यवस्थित मीटिंग हॉल का निर्माण कराएं। जहां पर माइक इत्यादि की व्यवस्था अच्छी हो, मरीज हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो, यह समस्त व्यवस्था 15 अगस्त तक अवश्य हो जाएं। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ-साथ समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *