ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । एफडीए विभाग की टीम ने थाना पचोखरा पुलिस बल के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह तड़के 4 बजे संयुक्त रुप से छापा मार कार्यवाही करते हुए केमिकलों से नकली दूध बनाते हुए पकड़ा।ही करते हुए टूंडला तहसील के नगला खरगा में अजय सिंह, विजय सिंह पुत्र राजवीर सिंह के घर से रिफाइंड, डिटर्जेन्ट, वैक्स एवं कुछ अज्ञात केमिकलों से नकली दूध बनाते हुए पकड़ा। टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके से मौजूद तैयार दूध, दूध बनाने में प्रयुक्त अज्ञात कैमिकलों के कुल 07 सैंपल संग्रहित किए। टीम द्वारा सैंपल कार्यवाही के बाद मौके पर 100 लीटर नकली दूध एवं अज्ञात कैमिकलों पर जब्ती एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गई। कार्यवाही के दौरान भीड का लाभ उठाकर विजय सिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। अजय एवं विजय के विरुद्ध सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद वर्मा, राहुल शर्मा, जितेन्द्र कुमार व थाना पचोखरा पुलिस बल मौजूद रहे।
नकली दूध के कारोबार की मुखबिर से रेकी कराकर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), फिरोजाबाद से वार्ता कर अर्धरात्रि में छापामार कार्यवाही की रणनीति तैयार की गई थी। यदि किसी खाद्य पदार्थ में हानिकारक पदार्थ की पुष्टि होती है तो एफ.एस.एस. एक्ट की धारा 59 (3) के अन्तर्गत आजीवन कारावास का प्रावधान है।