ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया की अध्यक्षता में बुधवार को एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज के सभागार में ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने नए सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों से परिचय कराया तथा अनुशासन एवं शैक्षिक मानकों की जानकारी दी।
प्रोफे० ने छात्र-छात्राओं से कहा , मेहनत, लगन एवं अनुशासन से पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी एक दिन अपने मुकाम को अवश्य ही प्राप्त करता है।
मन लगाकर पढ़ें तथा अपने शिक्षकों का सम्मान करें। क्योंकि, एक छात्र ही आगे चलकर श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण करता है।
महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।