ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, (चिकित्सालय परिसर) के रक्त कोष विभाग में एकांशी फाउन्डेशन द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें, कुल 20 रक्तदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया और 16 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। कैम्प का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डा. योगेश कुमार गोयल ने फीता काट कर किया ।
आयोजित शिविर में ब्लड बैंक विभाग की विभागाध्यक्ष डा. गरिमा सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. योगेश कुमार गोयल ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, फिरोजाबाद द्वारा रक्तदाताओं को जागरुक करने के लिए रक्तदान से होने वाले फायदे एवं महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचा सकते है। आपके रक्त का उपयोग किसी आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है और रक्त के तीन मुख्य घटक, रक्त में प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और रेड ब्लड सेल्स होते हैं, जो अलग-अलग तरह से उपयोग किए जा सकते हैं, रक्तदान करने से आपके शरीर में नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, मनुष्य को केवल मनुष्य का रक्त ही चढ़ाया जा सकता है, रक्तदान करने से आपको एक अच्छा स्वास्थ्य जांच मिलता है। रक्तदान करने से मानसिक संतुष्टि मिलती है।
उन्होंने बताया कि, रक्तदान करने से आपके शरीर में आयरन की मात्रा का संतुलन बना रहता है। इसलिए, सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। इसके बदले आपको जो “डोनर कार्ड” मिलता है उसके द्वारा आप किसी भी जरुरत मन्द को कार्ड के बदले में रक्त की एक बोतल देकर रोगी की मदद कर सकते है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के लिए आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वजन कम से कम 45 किग्रा और शरीर स्वस्थ होना चाहिए।
शिविर में मुख्य रूप से एकांशी फाउन्डेशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनूप कुमार झा, कोषाध्यक्ष सोनू राठौर, सदस्य मनोज कुमार एवं वन्दना कुमारी व अन्य मौजूद रहे।