ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

मोहम्मदाबाद/फर्रूखाबाद।
मोहम्मदाबाद थाना के ग्राम मिदनापुर निवासी गीता पुत्री सिंहमान यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 28 जुलाई को शाम लगभग 7:30 बजे गीता का पति गौतम अपना ई रिक्शा घर पर चार्जिंग पर लगाकर बाईक से बाहर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर निकला तो गांव के ही ब्रजकिशोर पुत्र जय दर्शन व एक अज्ञात के साथ गीता के पति गौतम के सामने ई-रिक्शा लगाकर गाली गलोज करने लगा। जब गौतम ने विरोध किया तो मारपीट कर जेब से दस हजार रुपए छीन लिये और भाग गए। जब गीता ने फोन पर बात की तो गन्दी गन्दी गालियां दी।ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए छीनने के मामले में तेहरीर दी गई है। पुलिस मामले की तफशीश कर रही है। थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया तहरीर मिल गई है।मामले की जांच कर कार्यवाही होगी।