ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।


फर्रुखाबाद।
नगर की क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय ने व्यापार मंडल
के कार्याकम मेंअविलम्ब
पहुंच कर व्यापारियों की लाज बचाई। मिश्रा गुट के नगर उधोग व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल ने
प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक,
सीओ सिटी एवं थाना प्रभारियों को सम्मानित
करने के लिए आज दोपहर
नगर के मोहन पैलेस में बैठक बुलाई। पदाधिकारियों के बैठने के लिए उनकी कुर्सी पर नाम की चिट लगाई
गयी थी। बीच में वीआईपी
के लिए तीन कुर्सियां खाली
रखी गई। कार्यक्रम 2 बजे शुरू होकर मंच संचालन नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने किया। उन्होंने पदाधिकारियों को बैठने के लिए बुलाये
जाने के बाबजूद राजन राय
उर्फ जोली राजपूत मंच पर नहीं पहुंचे। संगठन के जिला
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम
भी मौजूद थे। नगर व्यापार मंडल के संरक्षक आनन्द प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता ने सीओ सिटी को अशोक स्तंभ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय, रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल चौधरी, तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह, नखासा चौकी प्रभारी इमरान घुमना चौकी प्रभारी अमित गुप्ता, महिला सिपाही रीना यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष
सदानंद शुक्ला, महामंत्री नरेश पालीवाल, नगर अध्यक्ष
हाजी इकलाक खां, महामंत्री
राकेश सक्सेना, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, युवा व्यापार मंडल के
अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, रोहन कश्यप, बीज और एवं
खाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप आर्य,
कोषाध्यक्ष राजन राय, जौली राजपूत आदि व्यापारीयों
ने सिओ सिटी, पुलिसकर्मीयों को फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। स्वागत मे गदगद सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने व्यापारी भाईयों सम्बोधित करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक में गायब छात्रा को तलाशने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय, मऊदरवाजा थाना प्रभारी बलराज भाटी, एसओजी टीम आदि पुलिस कर्मियों ने काफी मेहनत की इस कार्य में पुलिस व नागरिको का भी काफी सहयोग मिला। आखिरकार पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं सहयोग करने वाले नागरिकों को धन्यवाद देकर बधाई दी।