ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री बालाजी महाराज एवं भोलेनाथ की कृपा से बालाजी के दीवाने परिवार एवं रावण दहन कमेटी कायमगंज के संयुक्त प्रयास से सभी भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के उपरांत अटैना घाट कंपिल नारायण आश्रम जाकर मां गंगा का जल कांवड़ में लेकर घूमते गाते हुए सभी भक्त कंपिल रायपुर, सीपी तिराहा,गल्ला मंडी, मैन बाजार होते हुए सोन सरोवर मंदिर कुंडा पर जाकर श्री भोलेनाथ महाराज को कांवड़ एवं पवित्र गंगा का जल अर्पित किया एवं पूजा अर्चना करी । इस पूरे कार्यक्रम में बालाजी के दीवाने परिवार के सभी सदस्यों का एवं रावण दहन कमेटी के सभी सदस्यों का भरपूर सदस्य सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल सुनील अग्रवाल संजीव गुप्ता अंकुर भारद्वाज भारद्वाज उज्जवल गुप्ता राजीव गुप्ता अनमोल अग्रवाल मान्या अग्रवाल गौरी अग्रवाल बिंदू अग्रवाल इंदू गुप्ता कुंज अग्रवाल मानवी गुप्ता सीमा गुप्ता पारस गुप्ता अमित अग्रवाल राहुल अग्रवाल शिखा अग्रवाल विकास गुप्ता ऋषभ सेठ कौशल अग्निहोत्री अमित गुप्ता आदि अन्य सभी भक्त उपस्थित रहे।