ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी पूर्व प्रधान विजय शाक्य की 52 वर्षीय पत्नी श्रीदेवी शुक्रवार सुबह से लापता हैं। परिजनों के मुताबिक श्रीदेवी मानसिक रूप से बीमार चल रही हैं और उनका इलाज बरेली में चल रहा है। विजय शाक्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे अचानक श्रीदेवी घर से निकल गईं। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका। परिजन उन्हें गांव के साथ ही अन्य रिश्तेदारों के घर भी तलाशते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में विजय ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।