ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सोमवार को उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी स्थापना तथा 31 अगस्त व 6 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग रखी।पदाधिकारियों ने कहा कि नगर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि तहसीलदार या लेखपाल के माध्यम से सुरक्षित विसर्जन स्थल का पूर्व निरीक्षण कराया जाए। साथ ही संबंधित स्थलों पर जेसीबी मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके जिला अध्यक्ष मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, संजय अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, अजय अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, मुस्तफा और संजय कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।