ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

जनपद में व्यापारियों की पहल पर डाकघर विभाग दिल्ली के लिए पार्सल सेवा शुरू करेगा। नगर उधोग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष हाजी मो इकलाख खान व जरदोजी उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, जिला मंत्री मो आकिल खान व जिला उपाध्यक्ष रफत हुसैन के साथ लालगेट स्थित डाकघर गए। उन्होंने डाक अधीक्षक डी बी पाण्डेय व डाक इन्स्पेक्टर अंकित द्विवेदी, मनोज कुमार पाल के साथ बैठक की। जिसमें व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई कि प्रतिदिन फरुखाबाद से दिल्ली के लिए डाकघर के द्वारा पार्सल की सर्विस दी जाये। विचार विमर्श के बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही डाकघर द्वारा फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लालगेट से एक सरकारी वाहन चलाने का प्रयास किया जायेगा जो प्रतिदिन दिल्ली में सुबह 11 बजे तक जहां का माल होगा उस दुकान पर डिलीवरी कर दिया जाएगा। उसी वाहन से जो व्यापारी फरुखाबाद सामान मंगाना चाहते हैं वह सामान‌ भी वापसी में आ जायेगा जो सुबह 10 बजे से फरुखाबाद में डिलीवर किया जायेगा। डाक विभाग की इस सुविधा से जरदोजी व्यापारियों एवं नागरिको को काफी लाभ होगा। प्रतिदिन कोरियर सर्विस मिलने से व्यापारियों की समस्याओं का हल हो जायेगा। रास्ते में किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी क्योंकि डाक विभाग का वाहन सरकारी होगा। मो इकलाख खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। व्यापार मंडल के साथ एक और बैठक करके इस योजना को शुरु करने का प्रयास किया जायेगा। एक किलो सामान का भाड़ा सम्भावित 61 रुपए 36 पैसे होगा जितना वजन ज्यादा होगा भाड़ा घटता जायेगा। कम से कम 1 किलो तथा अधिकतम 35 किलो वजनी सामान डाक द्वारा भेजा व मंगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया दूसरी बैठक भी व्यापार मंडल के साथ होगी और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *