ईस्ट इंडिया टाइम रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद / मऊदरवाजा/थाना क्षेत्र के गांव छोटा फतेहपुर कुबेरघाट निवासी
रामपाल कठेरिया ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था उसका पुत्र 40 बर्षीय अवधेश बीते
13 अगस्त दोपहर से अचानक गायब हो गया था
काफी तलाश करने के बाब भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका, पीड़ित ने 16 अगस्त को थाना मऊदरवाजा में गुमशुदगी
की रिपोर्ट दर्ज कराने के
लिए प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस तलाशी मे जुट गई, हल्का इंचार्ज मुनीर खान ने गंगा नदी में नाव से गुमशुदा की की तलाश शुरू करदी पुलिस ने ड्रोन कैमरा एवं नाव का सहारा लेकर गहरे पानी में तैरकर कर गुमशुदा अवधेश की गहरे पानी मे लताश की कई स्थानों पर एस आई मुनीर खान गहरे पानी मे लाठी का सहारा लेकर तलाश करते दिखाई दिए काफ़ी तलाश करने के बाद सफलता नहीं मिली।