ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नई बस्ती में लापरवाही का नजारा किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। यहां स्थित एचओ अकेडमी स्कूल के मुख्य द्वार के पास लगा सीमेंटेड बिजली का पोल बीच से टूटकर हवा में झूल रहा है। बताया गया है कि पोल पर बंच केबल और तारों का अत्यधिक दबाव होने के कारण वह टूट गया। स्थिति यह है कि पोल अब केवल तारों के सहारे टिका हुआ है। स्कूल के ठीक सामने होने के कारण यहां हर समय बच्चों और अभिभावकों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा आसपास दुकानें और भीड़भाड़ वाला मुख्य रास्ता भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों ने आशंका जताई कि हवा या हल्की सी झटके से भी पोल गिर सकता है।
मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग से तुरंत टूटा पोल बदलवाने और तारों को व्यवस्थित करने की मांग की है, ताकि लोगों को किसी बड़े हादसे से बचाया जा सके।