ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।

थाना मऊदरवाजा के हैवतपुर गढ़िया कालोनी निवासी बसन्त लाल का 42 बर्षीय पुत्र दीपक उर्फ सर्वेश
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगज में एक बाइक एजेंसी में मिस्त्री का कार्य करता था। वह अपनी पत्नी आरती आदि के साथ सेन्ट्रल जेल चौराहे पर कमरा किराए पर ले कर रह रहा था।
बीते 25 अगस्त को दीपक बाइक से वापस घर आ रहा था। उसी दौरान थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने घायल दीपक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को उसके पास एक मोबाइल फोन मिला जो बन्द था शिनाख्त ना होने पर उसके शव को मोर्चरी में रखा दिया था। बुधवार को पुलिस ने मोबाइल चार्ज किया तो दीपक के छोटे भाई मोनू से बात हुई। जिसके बाद परिजनों ने दीपक की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया मृतक की पत्नी
आरती का रो रो कर ‌बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री भी है। पुलिस ने शव‌ का पोस्टमार्टम कराया

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *