ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

जहानगंज थाना के ग्राम घाटमपुर निवासी सुमेर सिंह पुत्र पवन कुमार के साथ लोडर की बाड़ी बनवाकर कासगंज से लोट रहे थे रात्रि लगभग 11 बजे दीपक ढाबे पर खाना खाकर मोहम्मदाबाद से जहानगंज की ओर जा रहे थे। वह लगभग 11:30 बजे मौधा गांव की पुलिया के पास से गुजर रहे थे वहां घात लगाए खड़े गांव के विनर सिंह पुत्र राजवीर, हिमांशु पुत्र अनिल राठौर, शिवम् पुत्र कृष्ण कुमार, सूरज पुत्र अवध बिहारी राठौर ने लोडर को रोक लिया।और गाली गलौज करते हुए सुमेर सिंह को गाड़ी से बाहर खींचकर डंडों से पिटाई की‌। पवन को भी गाड़ी में बाहर खींचकर डंडों से पीटा और तमंचा व बन्दूक लगाकर मार डालने के लिए धमकाया कि जो रुपए हो तुरन्त दे दो। भयभीत पवन ने गाड़ी की डिग्गी में रखे 6000/ उक्त लोगों को दे दिए इसी दौरान सुमेर सिंह छूटकर भागे तथा चिल्लाने लगे। हमलावर असलाह तान के जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित अपनी गाड़ी लेकर कोतवाली मोहम्मदाबाद गए।पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्यवाही करेगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *