रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बराबिकू गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का कहना ससुरालीजन खेत में उसके शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
शनिवार रात क्षेत्र के बराबिकू गांव निवासी 30 वर्षीय विवाहिता बंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के रफियाबाद गांव निवासी मृतका बंटी का भाई सचिन बहन की मौत की सूचना पर अन्य मायके पक्ष के साथ बराबिकू गांव पहुंचा। वहां उसने देखा कि ससुरालीजन खेत में उसकी बहन का शव जला रहे थे और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विरोध करने पर ससुरालीजनों ने गाली-गलौज व हमला कर दिया। सचिन ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोतवाली को मामले से अवगत कराया। इसके बाद हल्का इंचार्ज मोहित द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बंटी की शादी करीब पांच साल पहले बराबिकू गांव में हुई थी। सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अधिक रुपये की मांग करते थे। उसके द्वारा दो लाख रुपये और दिए गए। उसके बाद बहन से ससुरालीजनों से रुपए वापस मांगने को कहा तो बहन ने ससुरालीजनों से रुपए देने को कहा तो वह लोग बहन को लगातार परेशान करने लगे। भाई का आरोप है शनिवार रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव जला दिया गया। मृतका के मामा के पहुंचने पर जबरदस्त विरोध हुआ। भाई सचिन ने पुलिस को वह वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं, जिनमें खेत में शव जलाते समय बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी साफ दिखाई दे रही है।
हल्का इंचार्ज ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे थे। शव जल चुका था। उन्होंने बताया दोनों पक्षों की रजामंदी पर शव जला था। बाद में मृतका के मामा के विरोध पर बात बढ़ गई। उन्होंने बताया प्रकरण की जांच की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *