रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के बिल्हा गांव में रविवार सुबह एक युवक संदिग्ध हालात में गोली लगने से घायल हो गया। परिजनों ने रंजिश में हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने स्वयं को गोली मारी है। फिलहाल घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक बिल्हा गांव निवासी 35 वर्षीय रामप्रकाश जाटव पड़ोसी गांव स्थित एक दूध डेयरी पर काम करता है। रोज की तरह रविवार सुबह करीब चार बजे वह घर से डेयरी जाने के लिए निकला था। रास्ते में अचानक गोली लगने से वह घायल होकर खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी मीनू ने फोन किया और जवाब न मिलने पर छोटे देवर राहुल को बताया। राहुल मौके पर पहुंचा तो भाई रामप्रकाश खून से सना सड़क पर पड़ा मिला। शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। फौरन परिजनों ने सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लोहिया रेफर कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि रामप्रकाश का गांव के ही एक युवक से विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में उसे गोली मारी गई। हालांकि पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के खुद को गोली मारने की बात सामने आई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।