रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेलवे रोड स्थित एलवाई डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अब एनसीसी प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 से एनसीसी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 यूपी बीएन एनसीसी फतेहगढ़ द्वारा कॉलेज को 3/12 कंपनी का एक प्लाटून आवंटित किया गया है। इसके तहत अब विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे। प्राचार्य ने कहा कि इस पहल से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा। जो युवा देश सेवा में जाना चाहते हैं, उनके लिए एनसीसी प्रशिक्षण विशेष लाभकारी साबित होगा। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन सिंह को एनसीसी का केयरटेकर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर नरेंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह, डॉ. आरती दुबे, डॉ. मनीषा सक्सेना, रितिक गुप्ता, डॉ. बृजेश वर्मा समेत कई शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।