रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज मे दो दिवसीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समापन दिवस पर विद्यालय की निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल उपस्थित थी जिन्होंने कहा कि विद्यालय के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम न केवल सराहनीय है अपितु आवश्यक भी है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं इन बच्चों को समाज व राष्ट्र को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों जरूरी है इस कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के लगभग 340 बच्चों का नेत्र और दंत परीक्षण कराया गया। डॉ रजत गंगवार ( नेत्र परीक्षण ) डॉ अनुज शाक्य (दंत परीक्षण) ने इन बच्चों की विधिवत जांच कर बच्चों और संबंधित शिक्षकों को उचित परामर्श दिए विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने दोनों शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और जिन बच्चों में अनियमितता पाई गई उनके अभिभावक को सूचित करने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। इस कार्यक्रम में इंचार्ज शिक्षक वीर सिंह,
सुलेखा गंगवार, ज्योति दीक्षित आदि शिक्षक उपस्थित थे।