मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

अनपरा सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमीत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे जनपद में अभियान के तहत दिनांक 16.09.2025 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 145/25 धारा 305(ए )317(2)BNS से संबंधित 02 शातिर चोरों को चोरी के समान के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जेल गया आरोपी अमरजीत पुत्र नगीना स्वीपर निवासी टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा उम्र 28 वर्ष।2- राहुल पुत्र पंचम राम उर्फ पंचम स्वीपर निवासी टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 29 वर्ष।वही एक आरोपी फरार हो गया राजू स्वीपर उर्फ फुकिया पुत्र जीतलाल स्वीपर निवासी टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र की तलाश जारी है। आरोपीयों के पास से माल बरामद हुआ पीली धातु का मंगलसूत्र का लॉकेट, मंगलसूत्र मोती का,1 जोड़ा पीली धातु के टॉप्स,1 पीली धातु के नथिया, 10 पीस सफेद धातु की अंगूठी, 4 सफेद धातु के टुकड़े वजन लगभग 1 kg,इस कार्रवाई में मौजूद रहे।उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनू सागर,उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव- हे0का0 रामाश्रय यादव, हे0का0 विजय कुमार थाना- का0 रमेश गौंड – का0 पवन कुमार चौकी रेनू सागर थाना अनपरा मौजूद रहे।