रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
11 सितंबर को हुए बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर बराबरी के बाद बुधवार को पर्ची निकालकर फैसला हुआ। किस्मत ने साथ दिया और अतेंद्र पाल सिंह यादव अध्यक्ष चुने गए।
कायमगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर गतिरोध आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया। 11 सितंबर को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24–24 मत मिले थे, जबकि शफीक खां को 20 मत मिले थे। बराबरी की स्थिति के कारण परिणाम घोषित नहीं हो सका था। बुधवार को एल्डर्स कमेटी के निर्णय के अनुसार अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां डाली गईं। एक बच्चे को बुलाकर पर्ची निकलवाई गई, जिसमें अतेंद्र पाल सिंह का नाम आया। इसके साथ ही वे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। पर्ची निकालते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और वकीलों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पहले उपाध्यक्ष, उप सचिव, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर पदों का चुनाव परिणाम घोषित किया जा चुका था।