रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कम्पिल, बिल्सड़ी और बरखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक और नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा देवेंद्र दूबे ने फीता काटकर किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार सिंह ने बुके भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत ओपीडी परिसर में स्टॉल लगाकर महिलाओं और किशोरियों का वेलनेस चेकअप किया गया और पिंक कार्ड वितरित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अभियान के अंतर्गत जिले के 20 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी कार्यक्रम संचालित किए गए। रिपोर्ट के अनुसार कुल 674 ओपीडी में जांच की गई। इसमें 189 रोगियों की मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच, 89 क्षय रोगियों की जांच, 27 संदिग्ध कैंसर रोगियों की जांच और 39 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसके अलावा 33 किशोर–किशोरियों को परामर्श, 35 दंपत्तियों को परिवार नियोजन परामर्श तथा 17 मरीजों को दंत चिकित्सा सेवाएं दी गईं। इस मौके पर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, भाजपा पदाधिकारी सरस्वती वर्मा, रश्मी दुबे, नवनीत पाल, प्रगति तिवारी, अरशद मंसूरी, अमर गुप्ता आदि सहित अस्पताल के अधिकारी–कर्मचारी मौजूद रहे।