रिपोर्ट शिप्रताप कुशवाहा

देवरिया/ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती ऋतू शाही की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ महिलाओं की समस्याओं, शिकायतों एवं उनके निस्तारण के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना था। महिलाएँ एवं बालिकाएँ उपस्थित हुईं घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, भरण-पोषण, विवाह संबंधी समस्याओं तथा अन्य कानूनी व सामाजिक मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। सदस्य ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।, महिलाओं को उनके अधिकारों, उपलब्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी । महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करना प्राथमिकता है आयोग प्रत्येक स्तर पर पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। आयोजन मे अनिल कुमार सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया, वन स्टाप सेंटर, हब फार इम्पावेर्मेंट ऑफ़ वुमन के कार्मिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे